Ethics ( GS-4) answer writing-Day-37
Our Attitudes towards life, work, other people, and society are generally shaped unconsciously by the family and the social surroundings in which we grow up. Some of the unconsciously acquired attitudes and values are often undesirable in the citizen of modern democratic and egalitarian society. (UPSC 2016)
a. Discuss such undesirable values prevalent in today's educated Indians.
b. How can search undesirable attitudes are changed and social ethical values considered necessary in public services be cultivated in the Aspiring and servicing Civil Servant?
जीवन, कार्य, अन्य व्यक्तियों एवं समाज के प्रति हमारे अभिवृत्ति आमतौर पर अनजाने में परिवार एवं सामाजिक परिवेश के द्वारा रूपित हो जाती हैं , जिसमें हम बड़े होते हैं | अनजाने में प्राप्त इनमें से कुछ अभिवृत्ति एवं मूल्य अक्सर आधुनिक लोकतांत्रिक एवं समतावादी समाज के नागरिकों के लिए आवांछनीय होते हैं
a) आज के शिक्षक भारतीयों में विद्यमान ऐसे अवांछनीय मूल्यों की विवेचना कीजिए |
b) ऐसी अवांछनीय अभीवृत्तियों को कैसे बदला जा सकता है तथा लोक सेवाओं के लिए आवश्यक समझे जाने वाले सामाजिक नैतिक मूल्यों को आकांक्षी तथा कार्यरत लोक सेवकों में किस प्रकार संवर्धित किया जा सकता है?
ConversionConversion EmoticonEmoticon