Ethics ( GS-4) answer writing-Day 24
Some recent developments such as the introduction of the RTI Act, media and judicial activism, etc, are proving helpful in bringing about greater transparency and accountability in the functioning of the government. However, it is also being observed that at times the mechanisms are misused. Another negative effect is that the officers are now afraid to take prompt decisions.
Analyze This situation in detail and suggest how this dichotomy can be resolved. Suggest how these negative impacts can be minimized. (UPSC 2015)
हाल में हुई कुछ प्रगतिया, जैसे कि सूचना का अधिकार (आरटीआई )अधिनियम, मीडिया और न्यायिक सक्रियता इत्यादि, सरकार के कार्यों में पहले से अधिक पारदर्शिता और जवाबदेही लाने में सहायक साबित हो हो रही है | फिर भी, यह भी देखा जा रहा है कि कभी-कभार इन साधनों का दुरुपयोग किया जाता है | एक अन्य नकारात्मक प्रभाव यह है कि अधिकारीगण अब सीख निर्णय लेने से डरते हैं |
इस स्थिति की विस्तारपूर्वक विश्लेषण कीजिए और सुझाईये कि इस द्विभाजन का हल किस प्रकार निकाला जा सकता है | समझाइए कि इन नकारात्मक प्रभाव को किस प्रकार न्यूनतम कृत किया जा सकता है |
ConversionConversion EmoticonEmoticon