सवाल
भूकंपीय तरंगों के संचरण का उन चट्टानों पर प्रभाव बताये जिनसे होकर यह तरंगे गुजरती है |
उत्तर
अलग अलग भूकम्पीय तरंगों का संचरित होने का तरीका भिन्न होते है | तरंगो के संचरित होने से शैलो में कम्पन्न होते है |
"P" तरंगो के संचरण पर शैलो पर प्रभाव :
- "P" तरंगो की कम्पन्न की दिशा और संचरण की दिशा सामान होती है यह जब शैलो से होकर गुजरती है तो शैलो के घणत्वा में भिन्नता आ जाती है और शैलो में संकुचन व फैलाव पैदा कर देता है |
"S" तरंगो के संचरण पर शैलो पर प्रभाव:
- "S" तरंगो की कम्पन्न की दिशा और संचरण की दिशा ऊर्ध्वाधर/ समकोण होता है इसके कारण यह जिससे गुजरती है उसमे उभार और गर्त पैदा कर देती है |
You may like also:
ConversionConversion EmoticonEmoticon