Search Post on this Blog

भूकंपीय तरंगों के संचरण का उन चट्टानों पर प्रभाव बताये जिनसे होकर यह तरंगे गुजरती है

  सवाल 

भूकंपीय तरंगों के संचरण का उन चट्टानों पर प्रभाव बताये जिनसे होकर यह तरंगे गुजरती है | 

उत्तर 


अलग अलग भूकम्पीय तरंगों का संचरित होने का तरीका भिन्न होते है | तरंगो के संचरित होने से शैलो में कम्पन्न होते है | 

"P" तरंगो के संचरण पर शैलो पर प्रभाव :

  • "P" तरंगो की कम्पन्न की दिशा और संचरण की दिशा सामान होती है  यह जब शैलो से होकर गुजरती है तो  शैलो के घणत्वा में भिन्नता आ जाती है और शैलो में संकुचन  व फैलाव पैदा कर देता है | 

"S" तरंगो के संचरण पर शैलो पर प्रभाव:

  • "S" तरंगो की कम्पन्न की दिशा और संचरण की दिशा ऊर्ध्वाधर/ समकोण होता है इसके कारण यह जिससे गुजरती है उसमे उभार और गर्त पैदा कर देती है  | 
You may like also:
Previous
Next Post »