सवाल
प्लेट की रूपांतर सीमा, अभिसरण सीमा, और अपसारी सीमा में मुख्य अंतर क्या है ?
उत्तर
प्लेटों की रूपांतरण सीमा, अभिसारी और अपसारी सीमाओं के बीच प्रमुख अंतर निम्नलिखित हैं:
रूपांतर सीमा-Transform boundary:
जब दो प्लेटें क्षैतिज रूप से खिसकती हैं और एक-दूसरे को बिना विचलित किए पास कर देती हैं, तो ऐसी प्लेट सीमाओं को रूपांतर सीमाएँ कहा जाता है।
ट्रांसफॉर्म सीमा में, न तो नया क्रस्ट बनता है और न ही पुराना क्रस्ट नष्ट होता है।
ट्रांसफॉर्म सीमा का एक उदाहरण सैन एंड्रियास फॉल्ट जोन है जो पश्चिमी उत्तरी अमेरिका में है।
रूपांतर सीमा के पास ना ही ज्वालामुखी निकलते है और ना ही कोई वलिय पर्वत या झील बनते है, इस सीमा पर भूकंप की उत्पति होती है लेकिन बहुत कम देखने को मिलते हैं।
अभिसरण सीमा-Convergent boundary
अभिसारी सीमाएँ वे स्थल हैं जहाँ प्लेटें एक-दूसरे की ओर बढ़ती हैं इसके कारण जो उनमे से जो भारी प्लेट होती है वह दूसरे प्लेट के नीचे आ जाती है और नष्ट हो जाती है ।
इस सीमा पर भूपर्पटी नष्ट होती है |
उदाहरण के लिए, पैसिफिक रिंग ऑफ़ फायर , हिमालय क्षेत्र।
अभिसरण सीमा पर वलिय पर्वत बनते है और भूकंप प्रायः आते रहते हैं।
अपसारी सीमा-Divergent boundary
वे स्थान हैं जहाँ प्लेटें एक दूसरे से दूर जाती हैं और नया भूपर्पटी बनती है , अपसारी सीमा कहलाती हैं
इस सीमा पर भूपर्पटी नया बनता है।
उदाहरण के लिए, मध्य अटलांटिक कटक, अफ्रीका की रिफ्ट घाटी।
You may like also:
1 Comments:
Click here for CommentsRight
ConversionConversion EmoticonEmoticon