हल्के पदार्थों और सघन पदार्थों के पृथक्करण को विभेदन की प्रक्रिया कहा जाता है। पृथ्वी की विभिन्न परतें जैसे क्रस्ट, मेंटल और कोर विभेदीकरण की प्रक्रिया से बनी है ।
पृथ्वी की परत दर संरचना निर्माण विभेदीकरण प्रक्रिया दो चरणों में हुई है:
- प्रारंभिक अवस्था में, पृथ्वी के अंदर घनत्व में क्रमिक वृद्धि से तापमान में वृद्धि होती है। परिणामस्वरूप, पृथ्वी के अंदर की सामग्री घनत्व के आधार पर अलग होने लगी; लोहे जैसे भारी पदार्थ क्रोड (core) की ओर चले गए और हल्के पदार्थ जैसे सिलिकॉन और एल्युमिनियम सतह ( Crust) की ओर आ गये हैं। इससे बाहरी सतह का विकास हुआ जिसे भूपर्पटी कहा जाता है।
- दूसरे चरण में, चंद्रमा के निर्माण के दौरान और विशाल टक्कर ( giant impact) के कारण, पृथ्वी और अधिक गर्म हो गई और विभेदन की प्रक्रिया फिर से हुई जिससे पृथ्वी की तीन-परत का निर्माण हुआ जो भूपर्पटी(crust), मैंटल (Mantle), और क्रोड (Core) है।
You may like also:
3 Comments
Click here for CommentsBahut accha
ReplyItna accha se defination diya hua hai itna Accha se to book me bhi nahi diya hua hai good👍👍👍👍👍👍👍
ReplyHey blogger
ReplyAm i your first commenter
ConversionConversion EmoticonEmoticon