प्रश्न।
चट्टानों में अधः कर्तित विसर्प और मैदानी भागो में जलोढ़ के सामान्य विसर्प क्या बताते है ?
उत्तर।
चट्टानों में विसर्प को अधः कर्तित या गभीरीभूत विसर्प कहा जाता है, जबकि जलोढ़ मैदानों में नदी के घुमाव दार गति को सामान्य विसर्प कहा जाता है।
अधः कर्तित या सामान्य विसर्प नदियाँ अक्सर अपने वृद्धावस्था में बनती है जब वे अपने तल को अपरदन नहीं कर पाती है और ढाल काम होने के कारन नदियाँ
किनारो को काटती है और यह मूल भूमि की सतह [बेड रॉक] को इंगित करते हैं जहां यह विकसित हुआ है।
You may like:
ConversionConversion EmoticonEmoticon