पृथ्वी का आंतरिक संरचना को जानने का साधन
पृथ्वी के आंतरिक भाग के बारे में जानकारी के निम्नलिखित दो स्रोत है
प्रत्यक्ष स्रोत:
- ज्वालामुखी का विस्फोट
- गहरा खनिज खनन।
- समुद्र में गहरे बोरिंग ( डीप ओशन ड्रिलिंग)
- भूतल के चट्टानों के अध्ययन
अप्रत्यक्ष स्रोत:
- भूकंप का भूकंपीय तरंग अध्ययन
- भूचुंबकत्व अध्ययन
- उल्कापिंड का अध्ययन
- गुरुत्वाकर्षण बल का अध्ययन।
ज्वालामुखी का उदगार :
ज्वालामुखी का उदगार से लावा पृथ्वी के धरातल पर आता है जिससे हमें पता चलता है की पृथ्वी के अंदर द्रव्य के रूप में लावा है ; पृथ्वी के आतंरिक अध्यन में हम लोगो ने पाया था की मैंटल के ऊपरी भाग दुर्बलामंडल है और ज्वालामुखी का स्रोत दुर्बलामंडल है ।
गहरा खनिज खनन:
दक्षिण अफ्रीका के सोने के खाने ३ से ४ किमी गहरी है और इससे भी गहरी खोदना मुश्किल है क्योकि उतनी गहराई पे तापमान बहुत ही ज्यादा हो जाता है । इससे पता चलता है पृथ्वी के गहराई पर जाने पर तापमान बढ़ता है
ConversionConversion EmoticonEmoticon