प्रश्न।
1857 के विद्रोह की विफलता के कारणों का विश्लेषण कीजिए।
उत्तर।
1857 के विद्रोह की विफलता के कारण निम्नलिखित हैं।
- देश के पूर्वी, दक्षिणी और पश्चिमी भागों में विद्रोह का सीमित क्षेत्रीय प्रसार था।
- साहूकारों , व्यापारियों, और बंगाल के जमींदारो ने विद्रोह के खिलाफ काम किया और अंग्रेजो का साथ दिया क्योंकि उनको यह लगता था की उनका काम अंग्रेजो के शासन में बेहतर चलेगा।
- आधुनिक शिक्षित भारतीयों ने विद्रोह को पिछड़ेपन के रूप में देखा और उनका मानना है कि अंग्रेजों का शासन भारत को आधुनिकता के पथ पर आगे ले जाएगा।
- कई शासकों ने अंग्रेजों का समर्थन किया। उदाहरण के लिए, ग्वालियर के सिंधिया ने अंग्रेजों का समर्थन किया।
- भारतीय सैनिक कमजोर रूप से सुसज्जित थे और उनके पास अंग्रेजों की एनफील्ड राइफल के खिलाफ तलवारे थे जो काभी नहीं थे।
- भारतीय नेताओं और सैनिकों में समन्वय की कमी थी और वही अंग्रेजों के पास टेलीग्राफ थे जो कमांडर इन चीफ को विद्रोही के आंदोलन और रणनीतियों के बारे में सूचित करते थे।
इन सब के कारण 1857 के विद्रोह विफल रही।
You may like also:
ConversionConversion EmoticonEmoticon