Search Post on this Blog

प्रारंभिक काल में पृथ्वी के धरातल का स्वरूप क्या था ?

 प्रश्न। 

प्रारंभिक काल में पृथ्वी के धरातल का स्वरूप क्या था ? ( NCERT, Class 11, Fundamentals of Physical geography)

उत्तर। 

हमारी पृथ्वी का निर्माण लगभग 4.6 अरब वर्ष पूर्व हुआ था। प्रारंभ में पृथ्वी की सतह की प्रकृति वर्तमान से बहुत अलग थी।

प्रारंभ में पृथ्वी की सतह की प्रकृति निम्नलिखित थी:

  • पृथ्वी की सतह गर्म थी और ज्वालामुखी गतिविधियां प्रचलित थीं।
  • पृथ्वी की सतह चट्टानी थी और मिट्टी अनुपस्थित थी।
  • पृथ्वी की सतह बंजर थी और उसमें किसी जीवित जीव का कोई चिन्ह नहीं था।
  • पृथ्वी का वायुमंडल पतला था और मुख्य रूप से यह हाइड्रोजन और हीलियम गैसों से युक्त था।

You may like also:

Previous
Next Post »