Search Post on this Blog

सूर्योदय अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी भाग में गुजरात के पश्चिम भाग की अपेक्षा दो घंटे पहले क्यों होता है, जबकि दोनों राज्यों में घड़ी एक ही समय दर्शाती है ? स्पष्ट कीजिए ।

 प्रश्न।

सूर्योदय अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी भाग में गुजरात के पश्चिम भाग की अपेक्षा दो घंटे पहले क्यों होता है, जबकि दोनों राज्यों में घड़ी एक ही समय दर्शाती है ? स्पष्ट कीजिए । 

( अध्याय - 1  भारत - आकार और स्थिति , कक्षा  9 NCERT समकालीन भारत-1 )

उत्तर ।

गुजरात के पश्चिम भाग की अपेक्षा में अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी भाग में सूर्य दो घंटे पहले उगता है क्योंकि भारत का देशांतरीय विस्तार पश्चिम से पूर्व  68° 7' E से 97° 25' E है और यह लगभग 30 डिग्री देशांतर अंतराल है जो 30*4=120 मिनट=2 घंटे के बराबर है। जैसा की हम जानते है सूर्योदय हमेशा पूर्व की ओर होती है इसी कारण से गुजरात के पश्चिम भाग की अपेक्षा में अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी भाग में सूर्य दो घंटे पहले उगता है। 

गुजरात के पश्चिम भाग की अपेक्षा में अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी भाग में दो घंटे  के स्थानीय समय के अंतर के बावजूद, घड़ियाँ एक ही समय दिखाती हैं क्योंकि भारत में केवल एक ही समय है। भारतीय समय भारतीय मानक मेरिडियन (82°30'E) के के स्थानीय समय के मान पर काम करती हैं जो (भारतीय मानक मेरिडियन (82°30'E)) मिर्जापुर,उत्तर प्रदेश से होकर गुजरती है। भारत का मानक मध्याह्न रेखा (82°30'E) भारत के लगभग मध्य से (  पूर्व -पश्चिम विस्तार ) से गुजरता है।

भारतीय घड़ियाँ भारतीय मानक समय या भारतीय मानक मेरिडियन (82°30'E) के आधार पर काम करती है।  इसी कारण से दोनों राज्यों में घड़ी एक ही समय दर्शाती है। 


You may like also:

Previous
Next Post »