प्रश्न।
उद्गम और गंतव्य स्थान की आयु एवं लिंग संरचना पर ग्रामीण नगरीय प्रवास का क्या प्रभाव पड़ता है?
( NCERT class 12, अध्याय-2: प्रवास - प्रकार, कारण , और परिणाम , भारत लोग और अर्थव्यवस्था)
उत्तर।
ग्रामीण-शहरी प्रवास धारा में, उद्गम क्षेत्र ग्राम होगा और गंतव्य क्षेत्र शहर होगा। चुकि हमारे देश में ग्रामीण-शहरी प्रवास में मुख्यतः प्रुरुष और कामकाजी लोग ही प्रवास करते है जिसके कारण उद्गम ( ग्राम ) और गंतव्य( शहर ) स्थान की आयु एवं लिंग संरचना प्रतिकूल और अनुकूल दोनों ही प्रभाव पड़ता है जो निम्नलिखित है :
- ग्रामीण-शहरी प्रवास में पुरुष की प्रधानता होती हैं, इसकारण से शहरी केंद्रों में अधिक पुरुष और ग्रामीण क्षेत्रों में कम पुरुष होते हैं।
- आम तौर पर कामकाजी आबादी (15-59 आयु वर्ग) ग्रामीण-शहरी प्रवास धारा में प्रवास करते है। इसलिए, शहरी केंद्रों में अधिक युवा आबादी होती है , और ग्रामीण क्षेत्रो में वृद्ध , बच्चे, और महिलाओं शेष रह जाती हैं।
- आयु-लिंग संरचनाओं के संदर्भ में, ग्रामीण में बच्चों, वृद्ध लोगों और महिला की आबादी ज्यादा होती है, और इस विपरीत शहरो में होता है।
- ग्रामीण-शहरी धाराओं में चयनात्मक आयु और लिंग प्रवास से क्षेत्रीय असंतुलन बढते है।
- ग्रामीण-शहरी प्रवास से शहरीकरण बढ़ता है और लोगो की जीवन की गुडवत्ता में सुधार आती हैं।
You may like also:
ConversionConversion EmoticonEmoticon