Search Post on this Blog

बंजर भूमि तथा कृषि योग्य व्यर्थ भूमि में अंतर स्पष्ट करें।

 प्रश्न। 

 बंजर भूमि तथा कृषि योग्य व्यर्थ भूमि में अंतर स्पष्ट करें। 

( NCERT class 12, अध्याय 5: भूसंसाधन तथा कृषि , भारत लोग और अर्थव्यवस्था)

उत्तर। 

"बंजर व व्यर्थ भूमि" और "कृषि योग्य व्यर्थ भूमि" के बीच अंतर निम्नलिखित हैं:

  • "बंजर व व्यर्थ भूमि" कृषि के लिए अनुपयोगी भूमि है जबकि "कृषि योग्य व्यर्थ भूमि" कृषि के लिए योग्य भूमि है।
  • "बंजर व व्यर्थ भूमि" में पहाड़ी इलाके, रेगिस्तानी भूमि और खड्ड शामिल हैं जबकि  "कृषि योग्य व्यर्थ भूमि" में सामान्य खेती योग्य भूमि शामिल है जो पांच साल से अधिक समय तक बिना खेती के छोड़ दी जाती है।
  • उपलब्ध तकनीक के तहत "बंजर व व्यर्थ भूमि" को खेती के तहत नहीं लाया जा सकता है जबकि "कृषि योग्य व्यर्थ भूमि" को उपलब्ध तकनीक के तहत खेती के तहत लाया जा सकता है।
  • वर्ष 1950-51 में "बंजर व व्यर्थ भूमि" कुल क्षेत्र का 13.4% थी जबकि उसी वर्ष "कृषि योग्य व्यर्थ भूमि" कुल क्षेत्र का 8% थी।
  • वर्ष 2014-15 में "बंजर व व्यर्थ भूमि" कुल क्षेत्र का 5.5% थी जबकि उसी वर्ष "कृषि योग्य व्यर्थ भूमि" कुल क्षेत्र का 4% थी।
  • 1950-51 से 2014-15 तक "बंजर व व्यर्थ भूमि" की गिरावट की दर 58.96%( 13.4% से  5.5% % हो गयी ) थी, जबकि उसी समय के दौरान "कृषि योग्य व्यर्थ भूमि" की गिरावट की दर 50% ( 8 से 4 % हो गयी ) थी।

You may like also:

Previous
Next Post »

2 Comments

Click here for Comments
Anonymous
admin
13 April 2025 at 21:44 ×

Kashamir kumar

Reply
avatar
Anonymous
admin
13 April 2025 at 21:45 ×

Raj Kumar

Reply
avatar

ConversionConversion EmoticonEmoticon

:)
:(
=(
^_^
:D
=D
=)D
|o|
@@,
;)
:-bd
:-d
:p
:ng