Search Post on this Blog

किसी नगरीय संकुल की पहचान किस प्रकार की जा सकती है?

 प्रश्न। 

किसी नगरीय संकुल की पहचान किस प्रकार की जा सकती है? 

( NCERT class 12, अध्याय 4: मानव बस्तियाँ , भारत लोग और अर्थव्यवस्था)

उत्तर। 

नगरीय संकुल मूल रूप से शहरी बस्तियां (शहर, नगर , महानगर, मेगा नगर ) हैं जो निम्नलिखित तीन चीजों में से किसी एक का संयोजन होता है। और नगरीय संकुल की पहचान इन्ही संयोजन से होता है। 
  • एक नगर और आसपास के नगरीय विस्तार। नगरीय विस्तार में वह क्षेत्र शामिल है जहां कुछ महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे जैसे कि हवाई अड्डे, मेडिकल कॉलेज, संस्थान, कॉलोनियां, सैन्य क्षेत्र, आदि जो बाद में मुख्य नगर के पास में ही बनते है। एक नगर और आसपास के नगरीय विस्तार से नगरीय संकुल बनते है , भारत के बहुत सारे महानगर जैसे वाराणसी , रांची , आदि इसके उदाहरण है। 
  • दो या दो से अधिक बाजु वाले नगर तथा उसके नगरीय विस्तार के साथ या बिना वाले क्षेत्र। उदाहरण के लिए, दुर्ग-भिलाई एक नगरीय संकुल है जो दो शहरों ( दुर्ग और भिलाई ) के अभिसरण से बना है।
  • एक नगर और एक या एक से अधिक आस-पास के शहर, और उनकीनगरीय विस्तार से मिलकर भी नगरीय संकुल बनता हैं। भारत के अधिकांश मेगा नगर जैसे मुम्बा, दिल्ली , कोलकाता , आदि इसी श्रेणी के अंतर्गत आते हैं।
You may like also:
Previous
Next Post »