Search Post on this Blog

भारत में किस राज्य की जनसंख्या का उच्चतम अनुपात गरीबी रेखा के नीचे है ?

 प्रश्न । 

भारत में किस राज्य की जनसंख्या का उच्चतम अनुपात गरीबी रेखा के नीचे है ? 

( NCERT class 12, अध्याय 3-  मानव विकास , भारत लोग और अर्थव्यवस्था)

उत्तर। 

योजना आयोग द्वारा प्रकाशित गरीबी अनुमान 2011-12 की रिपोर्ट के अनुसार, देश की 21.9 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करती है। निम्नलिखित पाँच राज्य/केंद्र शासित प्रदेश हैं जिनकी आबादी का सबसे बड़ा हिस्सा गरीबी रेखा से नीचे है -

  • छत्तीसगढ़ (39.93%)
  • दादरा और नगर हवेली (39.31%)
  • झारखंड(36.96%)
  • अरुणाचल प्रदेश (34.67%)
  • बिहार (33.74%)

हम कह सकते हैं, भारत में छत्तीसगढ़ (39.93%) राज्य की जनसंख्या का उच्चतम अनुपात गरीबी रेखा के नीचे है। तो छत्तीसगढ़ भारत का सबसे गरीब राज्य है।

You may like also:

Previous
Next Post »