Search Post on this Blog

मानव भूगोल किस प्रकार अन्य सामाजिक विज्ञानों से संबंधित है?

 प्रश्न । 

 मानव भूगोल किस प्रकार अन्य सामाजिक विज्ञानों से संबंधित है?

कक्षा 12: मानव भूगोल के मूल सिद्धांत, अध्याय 1 मानव भूगोल-प्रकृति एवं विषय क्षेत्र)

उत्तर। 

मानव भूगोल भौतिक भूगोल, सामाजिक विज्ञान, अर्थव्यवस्था और मनोविज्ञान के बीच एक अंतःविषय विषय है।

मानव भूगोल के तीन प्रमुख उप-क्षेत्र निम्नलिखित हैं जो सामाजिक विज्ञान से संबंधित हैं:

  • कल्याणपरक और मानवावादी विचारधारा
  • व्यवहारवादी विचारधारा
  • आमूलवादी (कट्टरपंथी ) विचारधारा

कल्याणपरक और मानवावादी भूगोल में आवास, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे कल्याण के सामाजिक पहलुओं के अध्ययन पर जोर दिया जाता हैं।

व्यवहारवादी भूगोल में जातीयता, जाति, धर्म आदि के अध्ययन पर जोर दिया जाता हैं। 

आमूलवादी (कट्टरपंथी ) भूगोल में सामाजिक समानता, लैंगिक समानता और अन्य सामाजिक समस्याओं के अध्ययन पर जोर दिया जाता है ।

कल्याणकारी भूगोल, व्यवहारिक भूगोल और कट्टरपंथी भूगोल यह संकेत देते हैं कि मानव भूगोल का सामाजिक विज्ञान से गहरा संबंध है।

You may like also:

Previous
Next Post »