प्रश्न।
प्रदूषण और प्रदूषकों में क्या भेद है ?
( NCERT class 12, अध्याय 12: भौगोलिक परिप्रेक्ष्य में चयनित कुछ मुद्दे एवं समस्याएं , भारत लोग और अर्थव्यवस्था)
उत्तर।
प्रदूषक अवांछित पदार्थ हैं जो पर्यावरण को प्रदूषित करते हैं। अतः प्रदूषक प्रदूषण का माध्यम हैं।
पर्यावरण के चार प्रमुख घटक हैं- जल, वायु, मिट्टी और जीवित प्राणी।
जब प्रदूषक जल को प्रदूषित करते हैं तो हम जल प्रदूषण कहते हैं। जल प्रदूषण के प्रदूषक रेत, सूक्ष्म जीव (जैसे वायरस, बैक्टीरिया), रसायन, डिटर्जेंट, नाइट्राइट आदि हैं।
जब Co2, Co, O3, धूल, धुआं, सल्फर और नाइट्रोजन के ऑक्साइड आदि जैसे प्रदूषक वातावरण को प्रदूषित करते हैं, तो इसे वायु प्रदूषण कहा जाता है।
जब उर्वरक, प्लास्टिक, कीटनाशक, लवणता, क्षारीयता आदि जैसे प्रदूषक मिट्टी को प्रदूषित करते हैं, तो हम मृदा प्रदूषण कहते हैं।
You may like also:
ConversionConversion EmoticonEmoticon