खण्ड-I
1. ‘अपरदन चक्र’ के सम्बन्ध में डेविस और पेंक के विचारों का तुलनात्मक विश्लेषण प्रस्तुत कीजिए ।
2.
(a) कोपेन के विश्व के जलवायु के वर्गीकरण का विवरण दीजिए एवं इसके गुण-दोषों को बताइए ।
(b) हिन्द महासागर की तलहटी के उच्चावच का वर्णन कीजिए ।
3.
(a) विश्व की मृदाओं का एक सामान्य वर्गीकरण प्रस्तुत कीजिए तथा उनकी विशेषताओं को संक्षेप में बताइए ।
(b) पारिस्थितिकी तंत्र पर मानव के प्रभाव की विवेचना कीजिए तथा पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण के उपाय सुझाइए ।
4. नियतिवाद एवं संभववाद के विकास के कारणों एवं परिणामों का मूल्यांकन कीजिए ।
5.
(a) विश्व के प्रमुख सांस्कृतिक प्रदेशों की विशेषताओं का वर्णन कीजिए ।
(b) भारत से उदाहरण देकर नगरीय प्रभाव के क्षेत्रों को समझाइए ।
6.
(a) सीमान्तों, सीमाओं, तथा बफर क्षेत्र की विशेषताओं का, उदाहरण देते हुए, विश्लेषण कीजिए ।
(b) उद्योगों के स्थानीयकरण के लिए उत्तरदायी कारकों की विवेचना कीजिए ।
खण्ड-II
7.
(a) क्या भारतीय मानसून की उत्पत्ति एवं क्रियाविधि इसकी परिवर्तनशील एवं अविश्वसनीय प्रकृति के लिए उत्तरदायी हैं ? विवेचना कीजिए ।
(b) भारत में जनसंख्या के असमान वितरण की व्याख्या कीजिए ।
8.
(a) भारत में हरित क्रांति के परिणामों की विवेचना कीजिए ।
(b) भारत के प्रमुख औद्योगिक प्रदेशों का विवरण दीजिए ।
9.
(a) भारत में आन्तरिक जल परिवहन के विकास पर प्रकाश डालिए ।
(b) बिहार में पायी जाने वाली ग्रामीण बस्तियों के वितरण प्रतिरूप का वर्णन कीजिए ।
10.
(a) भारत में प्रादेशिक विकास में क्षेत्रीय असमानताएँ क्यों हैं ?
(b) अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं पर भारत की क्या समस्याएँ हैं ?
11.
बिहार को प्रमुख भौतिक प्रदेशों में बाँटिए तथा किसी एक प्रदेश का विस्तृत वर्णन कीजिए ।
12.
बिहार में जनजाति जनसंख्या की समस्याओं का उल्लेख कीजिए तथा इनके समाधान के लिए राज्य के द्वारा उठाए जा रहे कदर्मों की विवेचना कीजिए ।
ConversionConversion EmoticonEmoticon