Search Post on this Blog

अंकीय विभाजक क्या है?

 प्रश्न। 

अंकीय विभाजक क्या है?

( कक्षा 12: मानव भूगोल के मूल सिद्धांत, अध्याय 7 तृतीय और चतुर्थ क्रियाकलाप)

उत्तर। 

अंकीय विभाजक( डिजिटल डिवाइड) को विकसित देशों और विकासशील देशों के बीच देखा जा सकता है। विकसित देश सूचना और प्रौद्योगिकी की पहुंच और लाभ ज्यादातर नागिरकों को पहुँचाये हैं जबकि विकासशील देश अपने नागिरकों को सूचना प्रद्योगिकी की पहुंचाने में पिछड़ गए हैं। इसे अंकीय विभाजक( डिजिटल डिवाइड) भी कहा जाता है।

अंकीय विभाजक( डिजिटल डिवाइड) डिजिटल साक्षर और डिजिटल निरक्षर जनसँख्या के बीच की अंतर को कहते है।

अंकीय विभाजक( डिजिटल डिवाइड) उस जनसँख्या के बीच की खाई है जो सूचना प्रद्योगिकी और इंटरनेट के माध्यम से डिजिटल दुनिया से जुड़ी हुई है और जो जनसँख्या नहीं है।

जनसंख्या का अंकीय विभाजक( डिजिटल डिवाइड) दुनिया भर में उभरती आईटी प्रौद्योगिकी के अवसरों के असमान वितरण को इंगित करता है।

भारत जैसे देशों में भी अंकीय विभाजक( डिजिटल डिवाइड) मौजूद है, मेट्रो शहर और शहरी क्षेत्र डिजिटल दुनिया से अच्छी तरह से जुड़े हुए हैं जबकि ग्रामीण आबादी डिजिटल दुनिया से कनेक्टिविटी से पीछे है।

You may like also:

Previous
Next Post »