Search Post on this Blog

यदि आप बद्रीनाथ से सुंदरबन डेल्टा तक गंगा नदी के साथ साथ चलते है तो आपके रास्ते में कौन-सी मुख्य स्थलाकृतियाँ आएँगी ?

 प्रश्न। 

यदि आप बद्रीनाथ से सुंदरबन डेल्टा तक गंगा नदी के साथ साथ चलते है तो आपके रास्ते में कौन-सी मुख्य स्थलाकृतियाँ आएँगी ?

(अध्याय -2 संरचना तथा भू आकृति विज्ञान  , कक्षा 11 NCERT भूगोल "भारत भौतिक पर्यावरण")

उत्तर 

बद्रीनाथ एक प्रमुख हिंदू तीर्थ स्थल है जो उत्तराखंड हिमालय में स्थित है जो भारत के हिमालयी भौगोलिक विभाजन का हिस्सा है। अलकनंदा नदी (गंगा की मुख्य सहायक नदी) का स्रोत बद्रीनाथ है और गंगा नदी का मुहाना बंगाल की खाड़ी ( सुंदरबन डेल्टा ) है।

यदि हम बद्रीनाथ से सुंदरबन डेल्टा तक गंगा नदी के साथ साथ चलते है तो रास्ते में निम्नलिखित मुख्य स्थलाकृतियाँ आएँगी-

If you move from Badrinath to Sunderbans delta along the course of the river Ganga

उत्तराखंड हिमालय में नदी के किनारे हमें गहरे गोर्ज घाटी , वी-आकार की घाटी, झरना, और तेज ढाल वाले पर्वत देखने को मिलते हैं। 

जैसे ही गंगा नदी शिवालिक हिमालय से मैदान में प्रवेश करती है हमें भाबर बेल्ट मिलता है जिसमें बड़े शैल और चट्टानें पायी जाती है।

जैसे ही गंगा नदी भाबर मैदान को पार करती है हमें तराई बेल्ट मिलती है जो दलदली भूमि है। कॉर्बेट नेशनल पार्क गंगा के तराई मैदान में स्थित हैं। 

जैसे ही गंगा नदी तराई मैदान को पार करती है हमें गंगा द्वारा निर्माणित जलोढ़ मैदान मिलती हैं।

गंगा जलोढ़ मैदान में प्रमुख भू-आकृतिक -खादर और बांगर हैं। खादर का मैदान एक नदी बाढ़ क्षेत्र में पाया जाता है।

उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के गंगा के जलोढ़ मैदानों में घुमावदार नदी के धारा ( विसर्प नदी ), गुंफित नदी ( नदी की मुख्य धारा कई छोटे छोटे धारा में बहना ), और गोखुर झीलें महत्वपूर्ण स्थलाकृतियां मिलती हैं।

अंत में, यह गंगा नदी के मुहाने पर दुनिया का सबसे बड़ा डेल्टा सुंदरबन डेल्टा बनाती है।

You may like also:

Previous
Next Post »