Search Post on this Blog

जबकि पूर्व में, उदाहरणतः नागालैंड में, सूर्य पहले उदय होता है और पहले ही अस्त होता है, फिर कोहिमा और नई दिल्ली की घड़ियाँ एक ही समय क्यों दिखाती हैं?

 प्रश्न। 

जबकि पूर्व में, उदाहरणतः नागालैंड में, सूर्य पहले उदय होता है और पहले ही अस्त होता है, फिर कोहिमा और नई दिल्ली की घड़ियाँ एक ही समय क्यों दिखाती हैं?

(अध्याय -1 भारत - स्थिति , कक्षा 11 NCERT भूगोल "भारत भौतिक पर्यावरण")

उत्तर। 

जैसा कि हम निम्नलिखित बातें जानते हैं;

  • सूर्य हमेशा पूर्व से उगता है और हमेशा पश्चिम से अस्त होता है। 
  • नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश भारत के पूर्वी हिस्से में स्थित हैं और नई दिल्ली भारत के पश्चिमी-मध्य भाग में स्थित है।
  • भारत में केवल एक मानक समय है जो ग्रीनविच के बीच से 5 घंटे 30 मिनट आगे है।


चूँकि भारत में केवल एक मानक समय है जो 82°30' पूर्व देशांतर समय को मानता हैं। इसलिए भारत की घड़ियाँ, 82°30' पूर्व देशांतर के समय को ही देश के सभी स्थान चाहे वे  कही पर भी हो सभी पर समान समय बताती हैं। इसलिए कोहिमा और नई दिल्ली में घड़ियाँ एक ही समय दिखाती हैं।

You may like also:

Previous
Next Post »