Search Post on this Blog

कोसी नदी ऊपरी पर्वतीय क्षेत्र से इतनी भारी मात्रा में अवसाद क्यों लाती है?

 प्रश्न। 

कोसी नदी ऊपरी पर्वतीय क्षेत्र से इतनी भारी मात्रा में अवसाद क्यों लाती है?

(अध्याय -3 अपवाह तंत्र , कक्षा 11 NCERT भूगोल "भारत भौतिक पर्यावरण")

उत्तर।


कोसी नदी ऊपरी पर्वतीय क्षेत्र से भारी मात्रा में अवसाद निम्न कारणों से लाती हैं -


हिमालय की अवसादी शैल, कोसी नदी की हिमालय में विस्तृत घाटी, और कोसी नदी के जलग्रह क्षेत्र में मानसून की भारी वर्षा नदी में भारी मात्रा में अवसाद के मुख्य श्रोत हैं।


हिमालय की अवसादी चट्टानें:

संपूर्ण हिमालय पर्वत अवसादी शैल से बने हैं जो आसानी से टूट जाते है भुरभुरे होते हैं। इस कारण से नदी को भारी मात्रा में अवसाद प्राप्त होते हैं।


हिमालयी क्षेत्र में कोसी नदी का विस्तृत बेसिन।

कोसी नदी एक पूर्ववर्ती नदी है और इसका स्रोत (अरुण, कोसी नदी की मुख्य सहायक नदी है जो माउंट एवरेस्ट के उत्तर में स्थित है। कोसी नदी हिमालय की सभी तीन श्रेणियों (अधिक हिमालय, मध्य हिमालय और शिवालिक पर्वतमाला) को पार करती है।

कोसी की प्रमुख सात सहायक नदियाँ हैं जो बड़े पैमाने पर हिमालय क्षेत्र में फैली हुई हैं और क्षेत्रो से अवसाद इक्क्ठा करती हैं। 

Why does the Kosi river bring such a huge quantity of sediments from the upper reaches

मानसून वर्षा:

कोसी नदी की ऊपरी पहुंच में मानसून के समय भारी वर्षा होती है। नेपाल के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में भारी वर्षा होने से बहुत ज्यादा मात्रा में अवसाद उत्पन्न होते हैं। 

कोसी नदी में भारी अवसाद (तलछट) होने के कारण , नदी के चैनल अपने स्वयं के अवसादों से अवरुद्ध हो जाता है, फलस्वरूप, नदी अपना मार्ग बदल देती है। ऐसी कारण से कोसी नदी बिहार का शोक कहा जाता हैं। 


You may like also:

Previous
Next Post »