प्रश्न।
क्यों 82°30' पूर्व याम्योत्तर को भारत की 'मानक याम्योत्तर' के लिए चुना गया है ?
(अध्याय -1 भारत - स्थिति , कक्षा 11 NCERT भूगोल "भारत भौतिक पर्यावरण")
उत्तर।
विश्व के देशों के बीच सामान्य समझ के अनुसार, किसी देश का मानक याम्योत्तर 7°30' देशांतर (जो कि 30 मिनट के बराबर है) का गुणज होना चाहिए। यही कारण है कि 82°30' पूर्व को भारत के 'मानक याम्योत्तर ' के रूप में चुना गया है क्योंकि यह देशांतर 7°30' का गुणज (82°30' = (7°30' )*11 ) है और साथ ही यह भारत के लगभग मध्य (मिर्जापुर के पास, उत्तर प्रदेश ) से गुजरता है।
You may like also:
ConversionConversion EmoticonEmoticon