Search Post on this Blog

पश्चिम से पूर्व की ओर स्थलीय सीमा वाले राज्यों का क्रम तैयार कीजिए।

 प्रश्न। 

पश्चिम से पूर्व की ओर स्थलीय सीमा वाले राज्यों का क्रम तैयार कीजिए। 

(अध्याय -1 भारत - स्थिति , कक्षा 11 NCERT भूगोल "भारत भौतिक पर्यावरण")

उत्तर। 

Arrange the states from west to east which has only land boundary

निम्नलिखित भारतीय राज्य पश्चिम से पूर्व की ओर व्यवस्थित हैं जिनकी केवल स्थलीय सीमा हैं-

राजस्थान (पाकिस्तान के साथ स्थलीय सीमा साझा करता है )

पंजाब (पाकिस्तान के साथ स्थलीय सीमा साझा करता है)

जम्मू और कश्मीर (केंद्र शासित प्रदेश) (पाकिस्तान के साथ स्थलीय सीमा साझा करता है)

लद्दाख (केंद्र शासित प्रदेश) (पाकिस्तान और चीन के साथ स्थलीय सीमा साझा करता है)

हिमाचल प्रदेश (चीन के स्थलीय सीमा साझा करता है)

उत्तराखंड (नेपाल और चीन के साथ स्थलीय सीमा साझा करता है )

उत्तर प्रदेश (नेपाल के साथ स्थलीय सीमा साझा करता है)

बिहार (नेपाल के साथ स्थलीय सीमा साझा करता है)

सिक्किम (नेपाल, चीन और भूटान के साथ स्थलीय सीमा साझा करता है )

असम (भूटान और बांग्लादेश के साथ स्थलीय सीमा साझा करता है )

अरुणाचल प्रदेश (सबसे पूर्वी राज्य है जो भूटान, चीन और म्यांमार के साथ स्थलीय सीमा साझा करता है)

नागालैंड (म्यांमार के साथ स्थलीय सीमा साझा करता है)

मणिपुर (म्यांमार के साथ स्थलीय सीमा साझा करता है)

मिजोरम (म्यांमार और बांग्लादेश के साथ स्थलीय सीमा साझा करता है)

त्रिपुरा (बांग्लादेश के साथ स्थलीय सीमा साझा करता है)

मेघालय (बांग्लादेश के साथ स्थलीय सीमा साझा करता है)


You may like also:

Previous
Next Post »