प्रश्न।
स्वच्छंद उद्योग पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।
( कक्षा 12: मानव भूगोल के मूल सिद्धांत, अध्याय 6 दितीय क्रियाएं)
उत्तर।
स्वच्छंद (फुटलूज) उद्योग वे उद्योग हैं जो स्थानीय विशिष्ट कच्चे माल और कच्चे माल जिनकी भार में कमी हो रही है या नहीं पर निर्भर नहीं होता हैं, और ये उद्योग विभिन्न प्रकार के स्थानों में स्थित हो सकते हैं।
फुटलूज़ उद्योगों के कुछ उदाहरण हीरा प्रसंस्करण उद्योग, दवा उद्योग, आईटी उद्योग, हैंडसेट असेंबली उद्योग आदि हैं।
हलाकि भारत में हीरे का खादान ना के बराबर है, लेकिन भारत में हीरा प्रसंस्करण उद्योग दुनिया में सबसे बड़ा है। चूंकि हीरा प्रसंस्करण उद्योग स्वच्छंद (फुटलूज ) उद्योग है और इसे दुनिया में कहीं भी स्थापित किया जा सकता है जहां कुशल श्रम के सस्ते स्रोत, उच्च अत्याधुनिक तकनीक, और संचालन की कम लागत उपलब्ध है।
स्वच्छंद ( फुटलूज) उद्योगों की निम्नलिखित विशेषताएँ हैं:
स्वच्छंद ( फुटलूज) उद्योग काफी हद तक संघटक पुरजों पर निर्भर होते हैं जिन्हें कहीं भी और कहीं से भी प्राप्त किया जा सकता है।
इन उद्योगों को कम मात्रा में कच्चे माल और छोटे श्रम बलों की आवश्यकता होती है और साथ ही ये उद्योग अंतिम उत्पाद भी कम मात्रा में उत्पादन करता है।
स्वच्छंद ( फुटलूज) उद्योग आमतौर पर प्रदूषणकारी उद्योग नहीं होते हैं।
स्वच्छंद ( फुटलूज) उद्योग प्रायः परिवहन लाइनों जैसे सड़कों, राजमार्गों, बंदरगाहों आदि के पास स्थित होते हैं।
You may like also:
1 Comments:
Click here for CommentsIno
ConversionConversion EmoticonEmoticon