Search Post on this Blog

तटीय सीमाओं से संलग्न राज्यों की पहचान कीजिए।

 प्रश्न। 

तटीय सीमाओं से संलग्न राज्यों की पहचान कीजिए। 

(अध्याय -1 भारत - स्थिति , कक्षा 11 NCERT भूगोल "भारत भौतिक पर्यावरण")

उत्तर। 

तटीय सीमाओं  संलग कुल नौ राज्य हैं और नौ भारतीय राज्य का नाम निम्नलिखित हैं-

Identify the states with coastal boundaries

गुजरात (तट की लंबाई- 1215 किमी)

महाराष्ट्र (तट की लंबाई- 653 किमी)

गोवा (तट की लंबाई- 101 किमी)

कर्नाटक (तट की लंबाई- 280 किमी)

केरल (तट की लंबाई- 570 किमी)

तमिलनाडु (तट की लंबाई- 907 किमी)

आंध्र प्रदेश (तट की लंबाई- 974 किमी)

ओडिशा (तट की लंबाई- 476 किमी)

पश्चिम बंगाल (तट की लंबाई- 157 किमी)



उपरोक्त आंकड़ों से, हम कह सकते हैं कि गुजरात की सबसे लंबी तटीय सीमा है जबकि गोवा की सबसे छोटी तटीय सीमा है।


You may like also:

Previous
Next Post »