प्रश्न।
भारत के रेखा मानचित्र पर "जलोढ़ मृदा " से ढके क्षेत्रों को चिह्नित कीजिए।
(अध्याय 6 मृदा , कक्षा 11 NCERT भूगोल "भारत भौतिक पर्यावरण")
उत्तर।
जलोढ़ मृदा गहन खेती के लिए सबसे उपयुक्त मृदा है और यह भारत में सबसे उपजाऊ मृदाहै।
जलोढ़ मृदा एक निक्षेपी मृदा है क्योंकि यह नदियों और उसके धाराओं द्वारा लाये गए पदार्थ के निक्षेपों से बनता हैं।
जलोढ़ मृदा भारत की कुल भूमि का 40 प्रतिशत में फैली हुई है।
भारत के निम्नलिखित क्षेत्र जलोढ़ मृदा से ढके हुए हैं;
- सिंधु-गंगा-ब्रह्मपुत्र के मैदान
- राजस्थान का पूर्वी हिस्सा
- गुजरात के मैदान
- पूर्वी तट के नदी घाटी का डेल्टा क्षेत्र।
You may like also:
ConversionConversion EmoticonEmoticon