प्रश्न।
भारत के रेखा मानचित्र पर "लैटेराइट मृदा " से ढके क्षेत्रों को चिह्नित कीजिए।
(अध्याय 6 मृदा , कक्षा 11 NCERT भूगोल "भारत भौतिक पर्यावरण")
उत्तर।
लैटेराइट मृदा उच्च वर्षा और उच्च तापमान वाले क्षेत्रों में विकसित होती है। लैटेराइट मृदा भारत में उच्च वर्षा और उच्च तापमान वाले पहाड़ी क्षेत्रों में पाए जाते है।
अधिक वर्षा के कारण, लैटेराइट मृदा से चूना और सिलिका का निक्षालन हो जाता है; और लोहे के ऑक्साइड और एल्यूमीनियम जैसे तत्व लैटेराइट मृदा में ज्यादा होते है।
भारत का निम्नलिखित क्षेत्र "लेटेराइट मिट्टी" से ढके है;
लाल लैटेराइट मृदा तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल के उच्च वर्षा वाले क्षेत्रों में पाई जाती है। लाल लेटराइट मिट्टी काजू जैसी वृक्ष फसलों के लिए उपयुक्त होती है।
लेटराइट मृदा कर्नाटक, मध्य प्रदेश, ओडिशा और असम के पहाड़ी क्षेत्रों और उच्च वर्षा वाले क्षेत्रों में भी पाई जाती है।
You may like also:
ConversionConversion EmoticonEmoticon