Search Post on this Blog

क्या आपने कलिंग नगर विवाद के विषय में पढ़ा है? विभिन्न स्रोतों से जानकारी एकत्र करें और आपस में विचार विमर्श करें।

 प्रश्न। 

 क्या आपने कलिंग नगर विवाद के विषय में पढ़ा है? विभिन्न स्रोतों से जानकारी एकत्र करें और आपस में विचार विमर्श करें।

( अध्याय - 6 विनिर्माण उद्योग , कक्षा  X NCERT समकालीन भारत-2 )

उत्तर।

कलिंगनगर विवाद ओडिशा के कलिंगनगर में टाटा स्टील प्लांट के चालू होने के विरोध में आदिवासियों के विरोध से संबंधित है।

टाटा स्टील प्लांट जो कलिंगनगर में बनना था उसके भूमि अधिग्रहण की खिलाप नौ साल से आदिवासी विरोध कर रहे थे। और 2 जनवरी 2006 को पुलिस फायरिंग में 14 आदिवासी मारे गए थे।


आदिवासी विरोध के मुख्य कारण निम्नलिखित थे:

अपनी जमीन और मकान खो चुके आदिवासियों ने प्लांट में नौकरी की मांग की थी।

इस्पात संयंत्रों के संबंध में एक नकारात्मक धारणा थी कि इससे वहां के जलाशय और भूमि प्रदूषित हो जायेंगे और आदिवासियों का जीवन दयनीय हो जाएगा।


You may like also:

Previous
Next Post »

1 Comments:

Click here for Comments
Exam central
admin
19 July 2023 at 18:59 ×

♥️

Congrats bro Exam central you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar