प्रश्न।
मृदा परिच्छेदिका के तीन संस्तरों के नामों का उल्लेख कीजिए।
(अध्याय 6 मृदा , कक्षा 11 NCERT भूगोल "भारत भौतिक पर्यावरण")
उत्तर।
मृदा की ऊर्ध्वाधर परतों को मृदा परिच्छेदिका ( प्रोफाइल) कहा जाता है। मृदा परिच्छेदिका ( प्रोफाइल) तीन परतों से बनी होती है जिन्हें संस्तर ( क्षितिज) कहा जाता है।
- शीर्ष परत या संस्तर ( क्षितिज) "क "
- मध्य परत या संस्तर ( क्षितिज) "ख "
- तीसरी परत या संस्तर ( क्षितिज) "ग "
संस्तर ( क्षितिज) "क " मृदा की सबसे ऊपरी परत हैं। मृदा की इस परत में कार्बनिक पदार्थ, खनिज पदार्थ, पोषक तत्व और जल से संयोग होता हैं। संस्तर "क " पौधों की वृद्धि के लिए सभी आवश्यक अवयव प्रदान करती है।
संस्तर ( क्षितिज) "ख " संस्तर " क " और संस्तर "ख " के बीच संक्रमण क्षेत्र है। इसमें ऊपर की परत से और नीचे की परत , दोनों की सामग्री शामिल है।
संस्तर ( क्षितिज) "ग " मूल शैल की अपरदित सामग्री होती है। मृदा की निर्माण की प्रक्रिया, सबसे पहले इसी चरण से शुरू होती है।
परतों की उपरोक्त तीन व्यवस्था को मृदा प्रोफ़ाइल कहा जाता है। संस्तर ( क्षितिज) "ग " के नीचे मूल चट्टानें होती हैं।
You may like also:
ConversionConversion EmoticonEmoticon