प्रश्न।
रेलवे लाइन कश्मीर घाटी में बनिहाल से बारामूला तक बिछाई जा चुकी हैं। इन दोनों नगरों को भारत के मानचित्र पर चिन्हित करें।
( अध्याय - 7 राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की जीवन रेखाएं , कक्षा X NCERT समकालीन भारत-2 )
उत्तर।
बनिहाल से बारामूला रेलवे लाइन जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में कश्मीर घाटी में स्थित है। बनिहाल एक ऐसा शहर है जो जम्मू और श्रीनगर को जोड़ने का प्रवेश द्वार है। चिनाब ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है और बनहल से बारामुला तक स्थित है। बनिहाल से बारामूला रेलवे लाइन भूकंप और भूस्खलन वाले क्षेत्र से होकर गुजरती है और इसका निर्माण एक बड़ी चुनौती थी।
भारत के निम्नलिखित मानचित्र में बनिहाल और बारामूला शहर को दर्शाया गया है।
You may like also:
ConversionConversion EmoticonEmoticon