Search Post on this Blog

उत्तर प्रदेश में स्थित तापीय/जल विद्युत संयंत्रों के बारे में सूचना एकत्र कीजिए। उन्हें भारत के मानचित्र पर दिखाइए।

प्रश्न। 

उत्तर प्रदेश में स्थित तापीय/जल विद्युत संयंत्रों के बारे में सूचना एकत्र कीजिए। उन्हें भारत के मानचित्र पर दिखाइए।

( अध्याय - 5 खनिज तथा ऊर्जा संसाधन , कक्षा  X NCERT समकालीन भारत-2 )

उत्तर।

उत्तर प्रदेश में प्रमुख जल विद्युत संयंत्र निम्नलिखित हैं:

रिहंद जल विद्युत संयंत्र (सोनभद्र, रिहंद नदी)

ओबरा हाइडल पावर प्लांट (सोनभद्र, रिहंद नदी)

खारा हाइडल पावर प्लांट (सहारनपुर, आसन नदी पर)

निर्गंजिनी हाइडल पावर प्लांट (मुजफ्फर नगर, ऊपरी गंगा नहर)

माताटीला हाइडल पावर प्लांट (ललितपुर, बेतवा नदी)

hydel and thermal power plants of Uttar Pradesh

थर्मल पावर प्लांट कोयले से बिजली पैदा करते हैं।

निम्नलिखित थर्मल पावर प्लांट उत्तर प्रदेश में स्थित हैं:

ओबरा पावर स्टेशन (सोनभद्र)

अनपरा पावर स्टेशन (सोनभद्र)

एनटीपीसी शक्ति नगर (सोनभद्र)

रेणुसागर पावर प्लांट (सोनभद्र)

पनकी थर्मल पावर प्लांट (कानपुर)

परिच्छा पावर स्टेशन (झांसी)

जवारपुर विद्युत उत्पादन (इटावा)

हरदुआगंज पावर स्टेशन (अलीगढ़)


You may like also:

Previous
Next Post »