प्रश्न।
असम में प्रायः कुछ घर बाँस के खम्भों पर क्यों बने होते हैं?
( अध्याय - 4 जलवायु, कक्षा 9 NCERT समकालीन भारत-1 )
उत्तर।
हम जो खाना खाते हैं, जो कपड़े पहनते हैं और जिस तरह के घर में रहते हैं, यह सब पर जलवायु का काफी प्रभाव रहता है।
असम के मैदानी क्षेत्र बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हैं, लगभग हर साल ब्रह्मपुत्र नदी असम के मैदानी इलाकों के अधिकांश हिस्सों में बाढ़ लाती है। इसलिए असम में बाढ़ से बचने के लिए घरों को या तो ऊंचे स्थान पर बनाते हैं या तो प्रायः कुछ घर को बाँस के खम्भों पर बनाया जाता है।
You may like also:
ConversionConversion EmoticonEmoticon