प्रश्न।
अपने एटलस से मसूरी, नैनीताल और रानीखेत की अवस्थिति और उस राज्य का नाम भी बताइये जहाँ वे स्थित हैं।
( अध्याय - 2 भारत का भौतिक स्वरूप , कक्षा 9 NCERT समकालीन भारत-1 )
उत्तर।
मसूरी, नैनीताल और रानीखेत हिमाचल या निचले हिमालय के महत्वपूर्ण हिल स्टेशन हैं और वे पर्यटन के लिए प्रमुख आकर्षण केंद्र हैं। तीनों उत्तराखंड हिमालय में स्थित हैं।
मसूरी उत्तराखंड के देहरादून जिले में स्थित है। यह एक हिल स्टेशन है और यह गढ़वाल हिमालय श्रृंखला की तलहटी में स्थित है। मार्च से जून के महीने मसूरी घूमने के लिए सबसे अच्छे महीने हैं।
नैनीताल उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में हिल स्टेशन और हिमालयी रिसॉर्ट है। यह नैना देवी मंदिर के लिए प्रसिद्ध है।
रानीखेत उत्तराखंड का एक हिल स्टेशन और छावनी शहर है जो अल्मोड़ा जिले में स्थित है।
You may like also:
ConversionConversion EmoticonEmoticon