प्रश्न।
अपरदन क्या है?
( अध्याय - 3 हमारी बदलती पृथ्वी , कक्षा 7 NCERT हमारा पर्यावरण (भूगोल) )
उत्तर।
अपरदन एक प्रकार का बहिर्जात बल है जो पृथ्वी की सतह पर कार्य करता है, अन्य बहिर्जनिक बल निक्षेपण और अपक्षय हैं।
पानी, हवा और बर्फ जैसे विभिन्न कारकों द्वारा भूदृश्य पर होने वाले क्षय को अपरदन कहते हैं।
अपरदन एक बहिर्जात बल है जिसमे अपक्षयित पदार्थो ( ढीले पदार्थ ) का विभिन्न कारकों पानी, हवा और बर्फ आदि द्वारा स्थान्तरण होता हैं।
झरने और घाटियाँ बहते पानी के अपरदनात्मक भू-आकृतियों के उदाहरण हैं।
समुद्री गुफाएँ और स्टैक लहरों के अपरदनात्मक भू-आकृतियों के उदाहरण हैं।
You may like also:
ConversionConversion EmoticonEmoticon