प्रश्न।
कारण बताइए, भूकंप के दौरान इमारतें गिरती हैं।
( अध्याय - 3 हमारी बदलती पृथ्वी , कक्षा 7 NCERT हमारा पर्यावरण (भूगोल) )
उत्तर।
जब प्लेट हिलती या टूटती है तो पृथ्वी कंपन करती है। पृथ्वी के कंपन को भूकम्प कहते हैं। ये कंपन वास्तव में विनाशकारी ऊर्जा हैं जो तरंगों के रूप में यात्रा करती हैं और इमारत को नुकसान पहुंचाती हैं। अगर इमारत भूकंपरोधी नहीं है तो इमारत गिर जाती है।
भूकंप आने से इमारते हिलने लगते है और जिस इमारत की नींव कमजोर होती है और इमारत को बनाने में इस्पात का उपयोग नहीं किया गया है या इस्पात का कम उपयोग किया गया हैं वो इमारतें गिर जाते हैं।
इमारत की गहरी नींव और अच्छी गुणवत्ता वाली बीम वाली इमारतें अक्सर कम तीव्रता वाले भूकंपों में नहीं गिरती हैं।
You may like also:
ConversionConversion EmoticonEmoticon