प्रश्न।
पारितंत्र क्या है?
( अध्याय - 1 पर्यावरण , कक्षा 7 NCERT हमारा पर्यावरण (भूगोल) )
उत्तर।
पारितंत्र पर्यावरण की एक कार्यात्मक इकाई है। पारितंत्र वह तंत्र है जिसमे सभी जीवधारी के एक दूसरे के साथ तथा पर्यावरण के भौतिक (मिट्टी, वर्षा, खनिज, आदि) और रासायनिक कारकों (ऑक्सीजन, धूप, पोषक तत्व, लवणता, पीएच, आदि) के साथ परस्पर क्रिया करते है जिसमें वे निवास करते हैं। पारितंत्र के सभी जीवधारी और अजैविक कारक ऊर्जा और पदार्थ के स्थान्तरण द्वारा जुड़े होते हैं।
पारितंत्र एक भौगोलिक क्षेत्र होता है जहां पौधे और पशु समुदाय एक दूसरे के साथ क्रिया करते हैं और वे अपने भौतिक पर्यावरण के साथ भी क्रिया करते हैं।
पारितंत्र के उदाहरण तालाब पारितंत्र, नदी पारितंत्र, घास के मैदान पारितंत्र, रेगिस्तानी पारितंत्र, उष्णकटिबंधीय वर्षावन, समुद्री पारितंत्र आदि हैं।
You may like also:
ConversionConversion EmoticonEmoticon