प्रश्न।
वायुदाब क्या है?
( अध्याय - 4 वायु , कक्षा 7 NCERT हमारा पर्यावरण (भूगोल) )
उत्तर।
पृथ्वी पर सतह पर वायु के भार द्वारा लगाया गया दाब , वायुदाब कहलाता हैं।वायुदाब समुद्र तल पर सबसे अधिक और माउंट एवरेस्ट पर सबसे कम होता है।
ऊंचाई बढ़ने के साथ वायुदाब तेजी से घटता है। वायुदाब का क्षैतिज वितरण दिए गए स्थान पर वायु के तापमान से प्रभावित होता है। यदि वायुमंडलीय तापमान अधिक है, तो उस क्षेत्र में वायुमंडलीय दबाव निम्न होगा। निम्न वायु दाब वाले क्षेत्र में बादल छाए रहते हैं और मौसम आद्र रहता हैं।
हवा हमें उच्च वायुदाब के साथ बल लगाती है लेकिन हमें इसका एहसास भी नहीं होता क्योंकि हवा हमें सभी दिशाओं से दबाती है और हमारे शरीर भी उतना ही दबाव बाहर की ओर लगाता हैं।
You may like also:
ConversionConversion EmoticonEmoticon