प्रश्न।
वायुमंडल का अधिकतर भाग किन दो गैसों से बना हैं?
( अध्याय - 4 वायु , कक्षा 7 NCERT हमारा पर्यावरण (भूगोल) )
उत्तर।
हमारी पृथ्वी वायु के एक विशाल आवरण से घिरी है जिसे वायुमंडल कहते हैं। नाइट्रोजन (78 प्रतिशत) और ऑक्सीजन (21 प्रतिशत) दो गैसें हैं जो वायुमंडल का अधिकतर भाग बनाती हैं। कार्बन डाइऑक्साइड, हीलियम, ओजोन, आर्गन और हाइड्रोजन कम मात्रा में पाए जाते हैं।
निम्नलिखित प्रमुख वायु हैं जो वायुमंडल का निर्माण करती हैं:
- नाइट्रोजन (लगभग 78 प्रतिशत)
- ऑक्सीजन (लगभग 21 प्रतिशत)
- आर्गन (लगभग 0.93 प्रतिशत)
- कार्बन डाइऑक्साइड (लगभग 0.03 प्रतिशत)
वायुमंडल में नाइट्रोजन की सबसे बड़ी हिस्सेदारी है; जीवित रहने के लिए पौधों को नाइट्रोजन की आवश्यकता होती है।
You may like also:
ConversionConversion EmoticonEmoticon