प्रश्न।
पृथ्वी के अक्ष का झुकाव कोण क्या है?
( अध्याय 3: पृथ्वी की गतियां , कक्षा 6-पृथ्वी हमारा आवास (भूगोल) , सामाजिक विज्ञान )
उत्तर।
पृथ्वी की धुरी एक काल्पनिक रेखा है जिसके चारों ओर पृथ्वी घूमती है। पृथ्वी की कक्षा द्वारा निर्मित तल को कक्षीय तल के रूप में जाना जाता है।
पृथ्वी के अक्ष के झुकाव के कोण को अक्षीय झुकाव या तिरछापन भी कहा जाता है।
पृथ्वी के अक्ष का झुकाव कोण उसके कक्षीय तल से 66.5 डिग्री है जबकि पृथ्वी के अक्ष का झुकाव कोण कक्षीय तल की ऊर्ध्वाधर रेखा से लगभग 23.5 डिग्री है।
यह झुकाव पृथ्वी पर बदलते मौसम के लिए जिम्मेदार है क्योंकि इसके कारण ग्रह के विभिन्न हिस्सों को पूरे वर्ष अलग-अलग मात्रा में सूर्य का प्रकाश प्राप्त होता है।
You may like also:
ConversionConversion EmoticonEmoticon