Search Post on this Blog

"रुण्डित पर्वत स्कन्ध " क्या है? ये कहां और कैसे बनते हैं? | UPSC Geography Optional Paper 1 2024 PYQ Solutions

 प्रश्न। 

"रुण्डित पर्वत स्कन्ध " क्या है? ये कहां और कैसे बनते हैं?

उत्तर। 

"रुण्डित पर्वत स्कन्ध" अपरदित स्थलस्वरूप है जो हिमनदों द्वारा बनाये जाते है, जो हिम प्रवाह वाले पर्वतीय घाटियों में पाए जाते हैं।

रुण्डित पर्वत स्कन्ध


"रुण्डित पर्वत स्कन्ध" कहाँ पाए जाते हैं ?

"रुण्डित पर्वत स्कन्ध" आमतौर पर उन क्षेत्रों में पाए जाते हैं जहां हिमनदन होता है।

ये आमतौर पर त्रिकोणीय आकार के होते हैं और निलंबी घाटियों के बीच पाए जाते हैं।

ये मुख्य रूप से आल्प्स, रॉकीज, हिमालय, अलास्का और साइबेरिया के यू-आकार की हिम घाटियों में पाए जाते हैं।



"रुण्डित पर्वत स्कन्ध" कैसे बनते हैं ?

हिमनद के लगातार संचलित होने तथा घाटी में हिमनद के पिघलने और बनने से , घाटी की दीवार पर घर्षण होता है। इस प्रक्रिया के परिणामस्वरूप दो निलंबी घाटीयों के बीच के कटक के अंतिम छोर ( घाटी के पास ) का अपरदन होता है , जिसके परिणामस्वरूप ऊर्ध्वाधर त्रिभुज आकार का स्थलस्वरूप बनता है जिसे "रुण्डित पर्वत स्कन्ध" कहते है। 


रुण्डित पर्वत स्कन्ध को समझ के पिछले ग्लेशियल गतिविधि और परिदृश्य विकास का ज्ञान होता हैं।


You may like also:

Previous
Next Post »